—:कोरोना वैक्सिन रजिस्ट्रेशन के लिए दिशा निर्देश :—
रजिस्ट्रेशन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास निम्न में से कोई एक डोक्युमेंट है।
►Aadhar Card ►Driving License ►Pan Card ►Passport ►Pension Passbook)
 सबसे पहले Impostant-Links के नीचे दिये गये Vaccine Registration के आगे Click Here पर क्लिक करें।
अब आपके सामने नया पेज ऑपन होगा।
अब अपने मोबाइल नम्बर दर्ज करें।
Get OTP पर क्लिक करें।
OTP दर्ज करें। ओर Verify Proceed पर क्लिक करें।
अगर आपके मोबाइल नम्बर से पहले किसी सदस्य का रजिस्ट्रेशन किया गया है तो Add Member पर क्लिक करें।
अन्यथा Register Member पर क्लिक करें।
Photo Id Proof (Aadhar Card, Driving License, Pan Card, Passport & Pension Passbook) सैलेक्ट करें।
Photo Id No. दर्ज करें।
अपना नाम (Name) दर्ज करें।
Gender सैलेक्ट करें।
अपनी जन्म दिनांक डाले।
Register बटन पर क्लिक करें।
|