Dev Narayan Gurukul Yojana

Samrat India Portal 03 Jul 2021 | 7:12 pm Rajasthan Govt Schemes

पात्रता के नियम

  1. आवेदक राजस्थान का मूलनिवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक ने कक्षा 5वीं में 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हो।
  3. आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  4. आवेदक को राजकीय शाला में अध्ययनरत होना चाहिए।
  5. आवेदक बंजारा, बालदिया, लबाना - गाङिया लोहार, गाडोलिया, गुजर, गुजर्र, राईको, रेबारी (देबासी) गङरिया (गाडरी, गायरी) समुदाय से हो।

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. जन आधार कार्ड
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. पिछली कक्षा की अंकतालिका
  5. मूलनिवास प्रमाण पत्र
  6. जाति प्रमाण-पत्र
  7. स्कूल के फीस की रसीद

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर सम्पर्क करें.

 

Share

Related Posts



Comments:-


Please login to comment..