आपकी बेटी योजना
🔥 राजस्थान आपकी बेटी योजना— Rajasthan Aapki Beti Yojana वर्ष 2044- 2005 में शूरू की गई थी। इस योजना की मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की बेटियों को सहायता प्रदान करना है।
राजस्थान आपकी बेटी योजना के लिए पात्रता |
🔥 राजस्थान आपकी बेटी योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रा को राजस्थान की मूलनिवासी होना चाहिए।
🔥 छात्रा को राजस्थान के सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।
🔥 छात्रा के माता-पिता दोनों अथवा एक का निधन हो गया हो।
राजस्थान आपकी बेटी योजना में देय सहायता राशि |
🔥 कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत बालिकाओं को 2100 रूपये प्रतिवर्ष सहायता राशि दी जाती है।
🔥 कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत बालिकाओं को 2500 रूपये प्रतिवर्ष सहायता राशि दी जाती है।
राजस्थान आपकी बेटी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज |
राजस्थान आपकी बेटी योजना में आवेदन करने वाली छात्राओं को आवेदन करते समय निम्नलिखित वांछित दस्तावेज की आवश्यकता होगी—
✔️ जनाधार कार्ड
✔️ आय प्रमाण-पत्र (रंगीन)
✔️ मूल निवास
✔️ जाति प्रमाण-पत्र
✔️ अंकतालिका (जिस कक्षा में अध्ययनरत हो)
✔️ बैंक खाता (स्वयं या जनाधार मुखिया का बैंक खाता जनाधार में जुङा हुआ होना चाहिए)
✔️ मोबाइल नम्बर
✔️ ई-मेल आईडी
नोट- जनाधार आ-ई.डी. तथा आधार नम्बर के अभाव में विद्यार्थी की छात्रवृति स्वीकृत नहीं की जा सकेगी।