Rajasthan Computor (संगणक) Recruitment 2023

Samrat India Portal 15 Jul 2023 | 10:06 pm Current Jobs
Table of Content

RSMSSB Computor Online Form 2023

(Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board)

Post Name- Computor (संगणक)

APPLICATION FEE

General / UR (RJ State / Other State)
600 रूपये

EWS (RJ State)
400 रूपये

OBC (RJ State)
400 रूपये

EBC (RJ State)
400 रूपये

SC (RJ State)
400 रूपये

ST (RJ State)
400 रूपये

PwBD (RJ State)
400 रूपये

Application fee will be paid through Debit Card / Credit Card / Net Banking & UPI.
RSMSSB Computor Recruitment Age Limit

आयु- आवेदक 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो, परन्तु 'जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिये भर्ती नहीं हुई हो और यदि कोई आवेदक उस वर्ष की नली में आयु की दृष्टि से पात्र था तो उसे आयु की दृष्टि से पात्र माना जावेगा, किन्तु यह छूट 3 वर्ष से अधिक नहीं दी जायेगी।" स्पष्टीकरण- संगणक भर्ती परीक्षा वर्ष 2021 के बाद में नहीं होने के कारण समस्त आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 02 वर्ष की और छूट दी जाएगी।

उच्चतम आयु सीमा में अन्य विशेष श्रेणियों में छूट निम्न प्रकार देय होगी:-

अधिकतम आयु सीमा में

(क) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान के मूल निवासी है. के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेंगी।

(ख) सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी। (ग) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की

महिला अन्यर्थियों को, जो राजस्थान की मूल निवासी है, के मामले में 10 वर्ष की छूट दी जायेगी।

भूतपूर्व कैदी जो दण्डित होने से पूर्व राज्य सरकार के अधीन किसी पद पर मौलिक (Substantive) रूप से कार्य कर चुका हो और इन नियमों के तहत नियुक्ति के योग्य था, के मामले में अधिकतम आयु सीमा लागू नहीं होगी।

उस भूतपूर्व कैदी के मामले में जो अपनी दोषसिद्धि पूर्व अधिकाय नहीं था और नियमों के अधीन नियुक्ति के पात्र था,

उपरिवर्णित अधिकतम आयु सीमा में उसके द्वारा मुक्त कारावास की कालादधि के बराबर की अवधि की छूट दी जायेगी। इस सेवा के किसी पद पर अस्थाई नियुक्त व्यक्ति अगर प्रारम्भिक नियुक्ति के समय आयु सीमा मे थे तो उन्हें आयु सीमा में समझा जावेगा चाहे ये विभाग के समक्ष आखिरी उपस्थिति के समय उसे पार कर चुके हो और यदि वे उनकी प्रारम्भिक नियुक्ति के समय इस प्रकार पात्र थे, तो उन्हें 2 अवसर दिये जायेंगे। 6. विभाग में कार्यरत मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिये उनके लिये इन नियमों के अन्तर्गत आरक्षित पदों के लिये ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष होगी।

आयोग के कार्य क्षेत्र के भीतर न आने वाले पदों पर भर्ती के लिए उन व्यक्तियों की जिनकी रिक्ति के अभाव में या पद की समाप्ति के कारण राज्य सरकार की सेवा से छंटनी कर दी गयी थी ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष होगी बशर्ते कि वे उन पदों पर जिन पर से उनकी प्रथमतः छंटनी की गयीं थी प्रारम्भिक नियुक्ति के समय इन नियमों के अधीन विहित अधिकतम आयु सीमा में थे परन्तु यह तब जबकि भर्ती के सामान्य चिहित माध्यमों की सम्यक रूप से अनुपालना कर ली जाये और अर्हता चरित्र चिकित्सीय आरोग्यता आदि से संबंधित समस्त अपेक्षाओं की पूर्ति कर ली जाये तथा उनकी छंटनी शिकायत या उपचार के कारण नहीं हुई हो और वे अंतिम नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा दिया गया अच्छी सेवाओं का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर दें।

RSMSSB Computor Recruitment Job Location
Rajasthan
RSMSSB Computor Recruitment Number of Post

कुल पद- 583 पद

गैर अनुसूचित क्षेत्र- 512 पद

अनुसूचित क्षेत्र- 71 पद

RSMSSB Computor Recruitment Education Qualification / Eligibility Criteria

DETAILS OF VACANCIES

Post Name— Computor (संगणक)

Education Qualification (पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता) :—

(i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में से कम से कम किसी एक विषय के साथ स्नातक उपाधि

या

भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता द्वारा पार्ट-1 (ABC) का प्रमाण पत्र

तथा (ii) इलेक्ट्रानिक्स विभाग, भारत सरकार के नियन्त्राणाधीन डी.ओ.ई.ए.सी.सी. द्वारा संचालित "ओ" या उच्चतर लेवल प्रमाण

पत्र | या एन.आई.ई.एल.आई.टी. नई दिल्ली द्वारा कम्प्यूटर संकल्पना का प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम ।

या व्यवसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय / राज्य परिषद् के अधीन आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक (क.ऑ.प्रो.स.) / डाटा प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर (डा.प्रे.क.सो.) प्रमाणपत्र ।

या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर

विज्ञान / कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री / डिप्लोमा / प्रमाणपत्र या

देश मे से किसी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से एक विषय के रूप में कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर एप्लीकेशन के

साथ सीनियर सैकेण्डरी प्रमाण पत्र या

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेक्निक संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी में डिप्लोमा

या

दर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रणाधीन संचालित राजस्थान राज्य

सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम (रा.रा.सू.प्रो.प्र.पा.)

(iii) देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान। आवश्यक नोट-परन्तु ऐसा व्यक्ति जो सीधी भर्ती हेतु नियमों या अनुसूचियों में यथा उल्लिखित पद के लिए अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता वाले ऐसे पाठ्यक्रम के अनियम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हो चुका / चुकी है या उपस्थित हो रहा / रही है, उस पद के लिए आवेदन करने का पात्र होगा / होगी किन्तु उसे. -

1. जहां चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के दो प्रक्रमों के माध्यम से किया जाता हो मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने से पूर्व,

2. जहां चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता हो, साक्षात्कार मेंउपस्थित होने से पूर्व, 3. जहां चमन केवल लिखित परीक्षा या यथास्थिति, केवल साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता हो, लिखित परीक्षा अथवा साक्षात्कार में उपस्थित होने से पूर्व

समुचित चयन ऐजेन्सी को अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता अर्जित कर लेने का सबूत प्रस्तुत करना होगा। स्पष्टीकरण:- यह स्पष्ट किया जाता है कि उक्त सुविधा का वे ही अभ्यर्थी उपभोग कर सकेंगे, जो आवेदक आवेदन-पत्र प्राप्ति की अन्तिम दिनांक तक पद की बांधित योग्यता की परीक्षा के अन्तिम वर्ष में प्रवेश ले चुके होगे समस्त आवेदकों को परीक्षा की दिनाक तक शैक्षणिक अर्हता अर्जित करना अनिवार्य है। परीक्षा की तिथि के पश्चात अर्जित योग्यता मान्य

नहीं होगी ऐसे अभ्यर्थी अपात्र होंगे। नोट- संगणक भर्ती परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक 40 प्रतिशत निर्धारित है।

अन्य योग्यताएँ :-

(1) स्वास्थ्य संगणक के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का होना चाहिए और वह ऐसे किसी मानसिक या शारीरिक दोष से मुक्त होना चाहिए जो कि संगणक के रूप में उसके कर्तव्यों के कुशल पालन में बाधा डाल सके और यदि वह चयनित कर लिया जाता है तो उसे इसके लिये अपना आरोग्यता प्रमाण पत्र उस जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या मेडीकल ज्यूरिस्ट द्वारा हस्ताक्षरित प्रस्तुत करना होगा जिस जिले में सामान्यतः वह निवास करता है।

(2) चरित्र सेवा में सीधी भर्ती के लिए आवेदक का चरित्र ऐसा होना चाहिये जिससे कि वह संगणक के पद पर नियुक्ति के लिये योग्य हो सके । उसे सदचरित्र का प्रमाण पत्र ऐसे विश्वविद्यालय, स्कूल या कॉलेज जहां उसने अंतिम शिक्षा प्राप्त की हो, के प्रधानाचार्य / शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रदत प्रस्तुत करना होगा और दो ऐसे उत्तरदायी व्यक्तियों के प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने होगें जो आवेदन-पत्र की दिनांक से 6 महीने पहले के न हो और अभ्यर्थी के रिश्तेदार द्वारा दिये हुये नही हो ।

राष्ट्रीयता :-

(क) भारत का नागरिक हो, या

(ख) नेपाल का प्रजाजन हो, या

(ग) भूदान का प्रजाजन हो, या

(घ) ऐसा तिब्बती शरणार्थी जो दिनांक 1-1-62 से पहले भारत में स्थाई रूप से बसने के विचार से आया था.

या

(ङ) भारतीय मूल का व्यक्ति ने जो भारत में स्थाई रूप से बसने के विचार से पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देश कीनिया, युगान्डा और संयुक्त तंजानिया गणराज्य (भूतपूर्व टंगानियातथा जंजीबार), जाग्विया मालवी जैर और इथोपिया रो

भारत गे स्थानान्तरण कर लिया हो। नोट:-परन्तु शर्त यह है कि वर्ग (ख) (ग), (घ). (ख.) से सम्बन्धित प्रार्थियों को भारत सरकार के गृह एवं न्याय विभाग द्वारा प्रदत्त पात्रता का वांछित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Salary (वेतनमान)- Pay Matrix Level - 8

RSMSSB Computor Recruitment Selection Process
Examination
Note*— Candidates are required to read the official notification before applying.
RSMSSB Computor Recruitment Important—Links
 Apply Online  Click Here 
Download Notification  Click Here 
Resize Photo & Signature Click Here
Join Group Click Here
Syllabus  Click Here 
Official Website Click Here

Frequently Asked Questions 

Top Question
1

Share

Related Posts



Comments:-


Please login to comment..