RPSC Junior Legal Officer Recruitment 2023

Samrat India Portal 18 Jul 2023 | 8:27 pm Current Jobs
Table of Content

आयोग द्वारा विधि एवं विधिक कार्य विभाग के लिए गैर टीएसपी क्षेत्र हेतु राजस्थान विधिक (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम, 1981 के अन्तर्गत एवं टीएसपी क्षेत्र हेतु राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ लिपिक वर्गीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अंतर्गत कनिष्ठ विधि अधिकारी Junior Legal Officer) के कुल 140 पदों (Non TSP 134, TSP 06) पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। पद स्थाई है तथा विभाग से प्राप्त कुल रिक्त पदों की संख्या (पदों की संख्या में कमी /वृद्धि की जा सकती है) एवं उनमें आरक्षित पदों की संख्या निम्नानुसार है

RPSC JLO Online Form 2023

(Rajasthan Public Service Commission (RPSC))

Post Name- Junior Legal Officer 2023

एकबारीय पंजीयन शुल्क :- कार्मिक (क-2) विभाग के परिपत्र दिनांक 19.04.2023 के द्वारा समस्त भर्ती परीक्षाओं में एकबारीय पंजीयन शुल्क निर्धारित किया गया है जो निम्नानुसार है:-

IMPORTANT DATES

आवेदन की प्रारंभिक तिथि–10 July 2023, 12:00 AM
आवेदन की अंतिम तिथि– 09 August 2023, 4:00 PM
आवेदन शुल्क (ऑनलाइन) जमा करवाने की अंतिम तिथि– 09 August 2023, 4:00 PM

APPLICATION FEE

General / UR Category (RJ State / Other State)
600 रूपये

EWS Category (RJ State)
400 रूपये

OBC Category (RJ State)
400 रूपये

EBC Category (RJ State)
400 रूपये

SC Category (RJ State)
400 रूपये

ST Category (RJ State)
400 रूपये

PwBD Category (RJ State)
400 रूपये

Application fee will be paid through Debit Card / Credit Card / Net Banking & UPI.
Rajasthan JLO Recruitment Age Limit

आयु सीमा→

दिनांक 01.01.2024 को न्यूनतम 21 वर्ष एक 40 वर्ष से कम होनी चाहिये।

नोट-

कार्मिक (क-2) विभाग की अधिसूचना दिनांक 23:09.2022 के अनुसार जो व्यक्ति 31.12.2020 को आयु सीमा के भीतर था, उसे 31.12.2024 तक आयु सीमा के भीतर ही समझा जायेगा। उक्त पद आयोग द्वारा पूर्व वर्ष 2019 में विज्ञापित किये गये थे जिसके तहत आयु गणना का आधार दिनांक 01.01.2020 रखा गया था। अतः जो अन्भर्थी दिनांक 01.01.2024 को अधिकायु के होते हैं, उन्हें कार्मिक विभाग की अधिसूचना दिनांक 23.09.2008 में विहित प्रावधानुसार उपर्युक्त अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की अतिरिक्त छूट देय होगी।

Rajasthan JLO Recruitment Job Location
 
Rajasthan JLO Recruitment Number of Post
 
Rajasthan JLO Recruitment Education Qualification / Eligibility Criteria

DETAILS OF VACANCIES

Post Name— Junior Legal Officer 2023

Education Qualification—

1. Must be law Graduate from a University established by Law in Indis or its equivalent with three years course of proficiency degree.

2. Working knowledge of Hindi written in Devnagi Script and knowledge of Rajasthani Culture.

 विशेष नोट :-

टीएसपी क्षेत्र के गैर टीएसपी क्षेत्र की रिक्तियों के विरूद्ध भी आवेदन कर सकते है इसलिए टी.एस.पी. क्षेत्र के निवासित अभ्यर्थी टी.एस.पी क्षेत्र एवं गैर टीएसपी क्षेत्र के पदों के संबंध में अपनी प्राथमिकता क्रम (Preference) आवश्यक रूप से ऑनलाईन आवेदन में गरें, अन्यथा उन्हें टी.एस.पी. क्षेत्र हेतु आरक्षित एवों के विरूद्ध लाभ देव नहीं होगा टी.एस.पी. क्षेत्र के विरुद्ध वन सस्थान राज्य के टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थी ही ऑनलाइन आवेदन करे क्षेत्र के अर्थी या टीएसपी के पदों के लिये आवेदन करती है तो ये पत्र होंगे टीएस क्षेत्र के लिए आवेदन करने वाले यों को टीएसी क्षेत्र में होने का प्रमाण पत्र यथासमय आयोग कार्यालय द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करना होगा अन्यथा अपात्र होंगे।

टिप्पणी:- यांचे टीएसपी क्षेत्र के अम्पर्थी टीएसपी क्षेत्र से ही कार्य / सेवा करना चाहते हैं तो आवश्यक रूप से टीएसपी क्षेत्र को प्राथमिकता देवे

Rajasthan JLO Recruitment Selection Process
Exam
Note*— Candidates are required to read the official notification before applying.
Rajasthan JLO Recruitment Important—Links
सम्राट इंडिया पोर्टल के द्वारा घर बैठे फॉर्म भरवाने के लिए निचे दिए गए Apply Now बटन पर क्लिक करे।
 Apply Online  Click Here 
Download Notification  Click Here 
Resize Photo & Signature Click Here
Join Group Click Here
Syllabus  Click Here 
Official Website Click Here

Frequently Asked Questions (FAQs) - Online Recruitment Application(ORA)

(FAQs) - RPSC Junior Legal Officer (JLO)

1

Share

Related Posts



Comments:-


Please login to comment..